समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा व सीओ अजय कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण भी कराया।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
बिसौली। दीपावली की छुट्टी के बाद सोमवार को लगे तहसील समाधान दिवस में एसडीएम राशि कृष्णा व सीओ अजय कुमार सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण भी कराया। उप जिलाधिकारी राशि कृष्णा ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके से उम्मीद लेकर आने वाले ग्रामीणों की शिकायतें प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जाएं। समाधान दिवस में ग्राम स्वरूपपुर निवासी हरविलास पुत्र रुकुम सिंह का आरोप है कि उनके निजी नलकूप की लाइन में बाधा उत्पन्न की जा रही है जिस कारण उनका विद्युत कनेक्शन करने में संबंधित जेई टाल – मटोल कर रहे हैं। ग्राम कालूपुर निवासी सुनीता पत्नी प्रेमपाल सिंह का आरोप है कि उनके खेत में खड़े यूकेलिप्टिस के लगभग 20 वृक्ष बृजपाल सिंह पुत्र लच्छू सिंह आदि ने चोरी से कटवा लिए हैं उन्होंने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला, सीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ शैली गोविल, एसडीओ रामगोपाल राठौर, बीईओ राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं