नाली निर्माण की राह ताक रहे ग्रामीण घरेलू पानी न निकलने से मंडरा रहा संक्रमण का खतरा
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी स्वछता को प्राथमिकता देने वाली योगी सरकार ग्रामीण क्षेत्रो को स्वछ रखने के लिए हर प्रयास कर रही है ,जिसमे स्वास्थ्य विभाग अपनी अहम भूमिका निभा रहा है स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवो में घर घर जाकर लोगो को गन्दगी से होने वाले संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक कर रही है । जिसे ग्राम पंचायत के जिम्मेदार इस अभियान को नाकाम करने की कोशिश कर रहे है ।
आपको बता दे कि ,विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत दरवेशपुर में रामकिशुन के घर से रामसेवक के बंगला होते हुए बिगहिया तालाब तक नाली निर्माण होना है जोकि लगभग 300 मीटर है, जिसके दायरे में बने हुए मकानों से निकलने वाला गन्दा पानी जहां तहां जमा रहता है।
गन्दा पानी जमा होने से इस बदलते मौसम में मच्छरों के पनपने से डेंगू व अन्य कई जानलेवा संक्रामक रोग फैलने का खतरा ग्रामीणों पर बना हुआ है । इस गंभीर समस्या से परेशान ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान से नाली निर्माण कराने के लिए कहा लेकिन ग्राम प्रधान ने सिर्फ आश्वासन दिया ,वही ग्रामीणों द्वारा तहसील दिवस में भी इस समस्या से सम्बंधित प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसका निस्तारण कागजों में ही कर लिया गया और मौके पर समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।
नेवाज अहमद अंसारी विशेष संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी