बड़ागांव पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव पर एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संगोष्ठी में प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के सेवित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने प्रतिभागकर परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प के अंर्तगत चल रहे कार्यों पर चर्चा की गई।खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित डीबीटी योजना,निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रयासों की चर्चा,ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर्स पर संतृप्तिकरण की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि भारत मिशन के अन्तर्गत शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए हमारे शिक्षक बच्चों में बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं को प्राप्त कराने के लिये संदर्शिका के माध्यम से वृहद सुनियोजित शिक्षण कार्यकम का कियान्वयन कर रहे है।जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों को
एसएमसी,आउट ऑफ स्कूल बच्चों एवं बालिका शिक्षा विषय के प्रति जागरूक करने की बात कही। संगोष्ठी में कायाकल्प में 19 पैरामीटर्स के कार्य विद्यालय में पूर्ण करने पर ग्राम प्रधान रायपुर, मीरापुर बुधवारा, गुरेला, बड़ागांव,मेंढिया को खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली ने सम्मानित किया।मंच का संचालन प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर एस आर जी अवधेश पांडेय, एआरपी गण क्रमशः सचिन वर्मा, धीरेंद्र प्रताप सिंह,विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षक संजय श्रीवास्तव, जमाल अहमद,अतुल श्रीवास्तव, रिंकी सिंह,सोनिका मिश्रा,असफी,मीना बांसफोर,सुरेश चंद्र,विश्वानाथ वर्मा,अमृता सहित कार्यालय स्टाफ हरिश्चंद्र वर्मा, जितेंद्र दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी