33 हजार हाईटेंशन लाइन को सुचारु एव निर्बाध आपूर्ति मे बाधक बनने वाली झाड़ियों की कटाई एव छटाई का कार्य किया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। 33 हजार हाईटेंशन लाइन को सुचारु एव निर्बाध आपूर्ति मे बाधक बनने वाली झाड़ियों की कटाई एव छटाई का कार्य किया गया इस दौरान करीब 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत उपखंड अधिकारी अभिषेक कुमार मल्ल व अवर अभियंता विद्युत लालजी सिंह के निर्देशन मे विद्युत उपकेन्द्र मसौली पर 33 के वी लाइन को सुचारू रूप से एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति चलाने के लिए अनुरक्षण व लाइन के आस पास आने वाले पेड़ की टहनियों की छटाई का कार्य किया गया। अवर अभियंता का कहना है कि लाइन के आस पास जो भी पेड़ को टहनी आती है तो उनसे लाइन बार बार ट्रिप हो जाती है जिसके कारण सभी ग्रामीणों को विद्युत से सम्बन्धित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अवर अभियंता ने सभी तकनीशियन व लाइनस्टाफ को निर्देशित करते हुए पूरी मैंन लाइन साफ़ करायी।इस अभियान में अवर अभियंता लालजी सिंह, तकनीशियन विजय कुमार, मक़दूम, अवधेश कुमार मोहम्मद अफ़ज़ाल रहबर अंसारी, अकरम लाइनमैन, राकेश लाइनमैन, मायाराम, राममिलन, मनोज, मो दानिश, मो साहिल, फ़ैयाज़, रवि कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, विजयपाल, दयाराम, मो सग़ीर आदि मौजूद रहे
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी