पूर्व प्रधान को फर्जी मुकदमे फसाने की साजिश रच रहा अध्यापक

टिंकू विश्वकर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी

मामला जनपद बाराबंकी के ग्राम गोछौर पनियाल का है जहां पर कार्यरत मास्टर दिनेश प्राथमिक विद्यालय पनियाल का अध्यापक है तथा इस क्षेत्र का बीएलओ भी है। पुर्व प्रधान और मास्टर के बीच कुछ कहानी इस बात को लेकर शुरू हुई की बीएलओ दिनेश विपक्षी प्रत्याशी से मिलकर फर्जी वोट पढ़ रहा है और मौजूदा प्रधान के वोट काट दिया जिसकी शिकायत प्रधान ने उच्च अधिकारियों से की मगर मास्टर पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त था इसलिए प्रधान की सुनी नहीं गई और दोनों के बीच चुनावी रंजीत बड़ती चली गई वर्तमान समय में मास्टर दिनेश पूर्व प्रधान रामू विश्वकर्मा को फसाने के लिए तरह-तरह के हरकंडे अपना रहा। और पुर्व प्रधान को एलेन धमकी दे रहा है कि वह उसे बर्बाद कर देगा पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पर भेज कर कार्रवाई की मांग की है पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पर जैदपुर पुलिस द्वारा मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

बताते दें कि गुजन विश्वकर्मा पत्नी टिन्कू कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम गौछौरा, थाना जैदपुर,ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुये बताया कि वो अपने बेटे आर्यन को लैट्रिन कराने के लिये घर के लिए सामने बने शौचालय में थी, तभी गाँव के ही रहने वाले गनेश प्रसाद पुत्र राजाराम आये और कहने लगे यह शौचालय हमारी जमीन पर बना है. अब तुम लोग इसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हो और मेरे बेटे को लात मारते हुये जमीन पर गिरा दिया । पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो गनेश प्रसाद अपनी पत्नी उर्मिला, बेबी पत्नी दिनेश प्रसाद, खुशी पुत्री गनेश प्रसाद को उपरोक्त व्यक्तियों ने आवाज देकर बुलाया और मुझे लात घूसों से मारने लगे। और मेरा शौचालय गिराने का प्रयास करने लगे, शोर गुल सुनकर मेरी जेठानी बचाने आयी उपरोक्तजनों ने उन्हें भी मारा पीटा, गनेश प्रसाद ने एलानियां धमकी दी है कि हमारे ऊपर कुछ पूजी पतियों का हाथ तुम लोगों को गांव में रहने नहीं दूंगा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

टिंकू विश्वकर्मा संवाददाता तहसील नवाबगंज बाराबंकी

Don`t copy text!