डॉक्टर और मरीज कर रहे इंतजार नहीं खुला अस्पताल का ताला
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स
सोमवार को पौने ग्यारह बजे तक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवाधाम का नहीं खुला ताला। डॉक्टर व मरीज अस्पताल के बाहर खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार करते नजर आए। मरीजों का कहना है कि कई दिनों से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी इसी लिए दवा लेने आया हु लेकिन यहां डॉक्टर साहब तो है लेकिन अभी तक ताला ही नहीं खुला है अभी तक कोई फार्मेसिस्ट आया है न ही कर्मचारी आया है तो डॉक्टर साहब दवा कैसे दे। डाक्टर को दिखाने आए थे मगर अस्पताल का ताला अभीतक नहीं खुला है। पीएचसी कोटवाधाम के डॉक्टर विवेक ने बताया कि मै तो समय से आ जाता हु लेकिन यहां एक एएनएम खुशबू वर्मा रहती है वो रात-बिरात डिलीवरी करवाती है कई बार मैने उनसे कहा की मैडम इसकी दो तीन चाभी बनवा लो मगर नहीं बनवाती है और तमाम मरीज कहत है कि एएनएम मैडम नेक निछावर बहुत लियत है जब डॉक्टर विवेक एएनएम से कुछ कहते है तो वो कहती है का का तनख्वाह तुम अपन कोठिया बेच के देते हो तनख्वाह तो हमको सरकार देती है और उन्होंने कहा कि महीना महीना बीत जाते है और यहां फार्मेसिस्ट नहीं आते है फार्मेसिस्ट डॉक्टर से कहता है अधीक्षक मुझे अपने गाटाई में बंधे है।
शिव शंकर बाजपेई संवाददाता बंकी जिला बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स