धरने में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के साथ कोई भी स्वास्थ्य संबंधी हानि हुई तो इसका जिम्मेदार बदायूँ जिला प्रशासन होगा : यूनुस सकलैनी

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूँ : इस्लामनगर के अम्बेडकर पार्क में चल रहे कांग्रेस का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी चलता रहा जहां पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह, इस्लामनगर नगर अध्यक्ष सभासद यूनुस सकलैनी के साथ कांग्रेसजन बेमियादी धरने पर दिन रात बैठे हुए है बताते चले कि विगत 6 सितम्बर 2024 को कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी को मिलकर ज्ञापन सौप कर इस्लामनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू करने की मांग की थी जिस पर प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नही आया न कोई कार्यवाही की गई जिससे आक्रोशित कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में 20 नवम्बर 2024 से बेमियादी धरना शुरू कर दिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि हम जनता की मांग को लेकर धरने पर बैठे है जिसमे हमे जनता का भी आपार समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा बेमियादी धरने में आज वलीम सलमानी, सभासद इस्लामनगर ,वीरेंद्र कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी युवा नेता तैमूर खान, शिव कुमार शर्मा, कवि समाजसेवी जमशेद खान, यावर खान, पूर्व सभासद फारुक खान ने आकर धरने को समर्थन दिया ।धरने को मिल रहा है इस्लामनगर की जनता का जन समर्थन जनता चाहती है। यहां पर जल्दी से जल्दी आपात सेवाएं प्रसव केंद्र से शुरू कर दी जाए जिससे की जनता को 17 किलोमीटर जाकर चिकित्साएं ना करनी पड़े ओमकार सिंह ने कहा प्रशासन अगर अब भी नही सुनेगा तो कांग्रेस का क्रमिक अनशन भुख हड़ताल भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा इस अवसर पर इस्लामनगर नगर अध्यक्ष यूनुस सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए धरना कर रही है जिसपर प्रशासन मौन है जबकि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ह्रदय रोग से पीड़ित है जिनका पूर्व में भी ह्रदय का ऑपरेशन हो चुका है और दो स्टंट पड़ा हुआ है इतनी गंभीर अवस्था मे भी उनके द्वारा धरने पर बैठना आमजन के प्रति उनका प्रेम दर्शाता है अगर इस धरने में जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के साथ कोई भी स्वास्थ्य संबंधी हानि हुई तो इसका जिम्मेदार बदायूँ जिला प्रशासन होगा। आज धरना प्रदर्शन पर समाजसेवी जमशेद खान ने भी धरने का समर्थन करते हुए कहा कि नगरवासी इस काम में आगे बढ़ चलकर सहयोग करें यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है यह इस्लामनगर की जनता के हित का मुद्दा है ।युवा नेता तैमूर खान ने भी धरना समर्थन करते हुए कहा कि हम अपने अस्पताल की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे संचालन कर रहे समाजसेवी कैलाश मिश्र भारती जी ने कहा कि अस्पताल को निश्चित रूप से इस्लामनगर में प्रशासन को देना पड़ेगा और जब तक की व्यवस्था नहीं होती है तब तक यहां प्रसाद केंद्र पर ओपीडी खुलवाई जाए जिससे कि प्राथमिक स्वास्थ्य संबंधी उपचार होना शुरू हो जाए इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री यूनुस अली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुशर्रफ़ खान अली हसन शिव कुमार वर्मा कवि सागर नद इदरीश बबलू भाई राजेश मास्टर साहब अबरार महेश चंद्र शर्मा कमरुद्दीन सलमानी महिम राय रामपाल सिंह ,जयपाल सिंह राम प्रकाश वाहिद ,गुड्डू खान ,असित इरफान आदि नगर वासी उपस्थित रहे धरने को इस्लामनगर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!