जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जाए,
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश
अंबेडकरनगर जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में covid-19 के दृष्टिगत समीक्षा की गईl इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो प्रवासी मजदूर आ रहे हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जाए, उन्होंने कहा कि कोई भी मजदूर बिना जांच व क्वॉरेंटाइन किए बिना जनपद से बाहर ना जाने पाए l प्रवासी मजदूरों के लिए जिला प्रशासन ने जनपद स्थित एकलव्य स्टेडियम/ राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज/ राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय मैं क्वॉरेंटाइन एवं जांच की व्यवस्था किया हैl समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जनपद में जो राशन और दवा की दुकानें पूर्व से खुल रही हैं, सिर्फ वही खुलेंगेl अतिरिक्त दुकानों को खोले जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोई अनुमति नहीं प्रदान की गईl जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के हित के दृष्टिगत खाद, बीज और कृषि से संबंधित कोई भी कार्य नहीं रुकना चाहिएl जिला विपणन अधिकारी को जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं क्रय करने के उपरांत समयावधि के अंदर किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, इस कार्य में लापरवाही माफ नहीं होगीl इस दौरान जिलाधिकारी ने डीएसओ को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरतमंदों को राशन किट और मास्क का वितरण निरंतर गति से कराते रहेंl साथ ही साथ उन्होंने अभी निर्देश देते हुए कहा कि सभी कम्युनिटी किचन में गुणवत्ता पूर्ण भोजन के साथ साथ रोजा इफ्तार के सभी बंदोबस्त अवश्य होना चाहिएl उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन की मंशा अनुसार कार्य करते रहें कार्यो में शिथिलता ना भरता जाएl बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, डीएसओ एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंl जिला सूचना कार्यालय अंबेडकर नगर
नितेश मिश्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स प्रभारी मंडल फैजाबाद उत्तर प्रदेश