खेत पर काम कर रही दलित महिला के साथ दबंग लोगों ने की कपड़े फाड़े मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की दी धमकी, एसएसपीके के आदेश पर 6 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज,
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। थाना जरीफ नगर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी दलित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ग्राम के बाहर अपने खेत पर गेहूं देखने गई थी की इसी बीच प्रभावशाली एवं दबंग जाति के महिपाल, राजू, रामकृष्ण पुत्रगण प्रेमपाल, अरविंद पुत्र महिपाल, महिपाल ,प्रेमपाल पुत्रगण सरनाम निवासीगण ने गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट तथा कानों में पड़े सोने के कुंडल निकाल लिए तथा विरोध करने पर एक आरोपी ने उसके शरीर के कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र करने का प्रयास किया। तत्काल डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाया गया तो पुलिस जैसे ही पहुंची आरोपी उसे जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना थाना जरीफ नगर गई तो पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना जरीफ नगर पुलिस ने अपराध संख्या 12 धारा 191/2 ,115 /2, 352, 351/2 ,74, 134, अनुसूचित जाति उत्पीड़न में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली मामले की जांच पुलिसक्षेत्राधिकार सहसवान को सौंपी गई है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*