नगर एवं देहात क्षेत्रों में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया
मुकीम अहमद अंसारी
कहीं हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम तो कहीं रंगोली तो कहीं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम में लगे चार चांद,
सहसवान, बदायूं। नगर एवं देहात क्षेत्र में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर सरकारी अर्ध सरकारी तथा निजी कार्यालय एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात स्कूल कॉलेज में संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तो वही सरकारी अर्द्ध सरकारी कार्यालय में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में विचारों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। अनेक स्थानों पर स्कूली बच्चों ने रंगोली सजाकर कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। थाना कोतवाली में पुलिस क्षेत्र अधिकारी कर्मवीर सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी तथा सशस्त्र टुकड़ी ने भी राष्ट्रीय ध्वज को गॉड ऑफ़ ऑनर दिया।
नगर पालिका परिषद सहसवान तथा पन्नालाल इंटर कॉलेज में अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज मौके पर अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार प्रधानाचार्य सुजीत कुमार वरिष्ठ लेखाकार मोहम्मद इशहाक आदि उपस्थित थे तहसील कार्यालय प्रांगण में एसडीएम प्रेमपाल सिंह नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर नेहरू इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य केपी सिंह राघव ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्रों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई वह स्कूली बच्चों ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम को और रोचक बना दिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी के डॉक्टर प्रशांत त्यागी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर सीएनएमए मोहम्मद अशफाक अली उपस्थित थे
प्रमोद इंटर कॉलेज में प्रबंधक सुरेश चंद्र सक्सेना ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रामसहाय बिंद उपस्थित थे सामाजिक वानिकी कार्यालय वन क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार त्यागी ने ध्वज फहराया तो वही बनदरोगा विजय सिंह वनविद सुशांक चौहान ने गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला नगर के मोहल्ला शहबाजपुर ज्ञानदीप शिक्षा निकेतन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगुंतकों का मनमोह लिया प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीतों पर किए गए नृत्य को आगुंतकों ने जमकर प्रशंसा की जिससे कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों के हौसले गदगद दिखें।
विकासखंड कार्यालय सहसवान पर सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सुरेश चंद्र ने ग्राम मुडसान में ग्रामप्रधान गजेंद्र सिंह ग्राम कोलहाई ग्राम प्रधान मीना कुमारी पत्नी पप्पू ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर ध्वज फहराया।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*