बाराबंकी राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा का जिला स्तरीय मिनी तरबियती कैंप कस्बा जैदपुर के मोहल्ला चमन मैदान में आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन छोटी बाजार वार्ड सभासद मोहम्मद कासिम द्वारा किया गया, मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांद मोहम्मद ने कहा भारत के पिछड़े दलित और अल्पसंख्यक सब एक हैं भारत की आजादी में पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों ने अपने खून का बलिदान किया है उनकी कुर्बानी को हमारा संगठन जाया नहीं जाने देगा आज भारत में पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों को दबाया जा रहा है संविधान के उल्लेख के आधार पर नौकरियों से दूर किया जा रहा है उनके समाज का शोषण किया जा रहा है समाज से अलग किया जा रहा है हमारा संगठन राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा पिछड़े दलित और अल्पसंख्यकों को भारत के संविधान के उल्लेख के अनुसार हिस्सेदारी की मांग करता रहा है और हिस्सेदारी मिलने तक करता रहेगा हम अपना हक लेकर रहेंगे.
जैदपुर के चमन मैदान में आयोजित तरबियाती कैंप में मुख्य अतिथि राम आधार सेवा निवृत जुडिशल मजिस्ट्रेट ने कहा आज भारत में एससी एसटी और ओबीसी माइनॉरिटी की सबसे बड़ी तंजीम बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ मिलकर जमीनी सतह पर नफरत वादी संगठनों के खिलाफ काम कर रही है और हमे पूरी आशा है हमारा संगठन कामयाबी के मार्ग पर निकल चुका है.
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम मोर्चा चांद मोहम्मद बाबा सुरेश चंद्र वर्मा अमरेश रावत अबू दुजाना रामकुमार यादव डॉक्टर रामपाल मोहम्मद मुस्लिम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
- Likes
- Followers
- Subscribers
- Posts
Related Posts