घात लगाए बैठे हमला वरों ने अधेड़ को गोली मारकर मौत के घाट उतारा रात में ही सी ओ सिटी ने किया मौका मुआयना

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। बदायूं जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र में घर के सामने लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर शौच करने को पानी लेने गए अधेड़ को घात लगाए बैठे हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोड़ी निवासी मृतक हंसार की दो बेटी है जिसमें बड़ी लड़की मुमताज की शादी हो चुकी है ।मृतक की लड़की मुमताज ने बताया मेरी छोटी बहन रवीना को गांव का ही आरोपी रिजवान उर्फ मुस्कान 4 महीने पूर्व भगाकर ले गया था जिसकी तहरीर मृतक ने थाना पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की थी परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसी जिससे आरोपी पक्ष के हौसले बढ़ गए आरोपी पक्ष में पीड़ित पक्ष को घटना में कार्रवाई न होने के उलहाने देकर गाली गलौज प्रारंभ कर दी जिसका पीड़ित पक्ष ने विरोध किया तो मामला उग्र हो गया ।
आरोप है कि आरोपी पक्ष ने कई बार मेरे पिता पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की थी और बीती रात घर के बाहर बने शौचालय में शौच करने के लिए नल पर पानी भर रहे थे। कि इसी दौरान पहले से मौजूद रिजवान उर्फ मुस्कान के भाई फैजान और तीन अज्ञात लोगों ने हमला करके मेरे पिता हंसार की सरे सांझ गोली मारकर हत्या कर दी तथा आरोपी मौके से फरार हो गए।
फायर की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ।
गांव के प्रधान विद्याराम ने घटना की जानकारी पुलिस को मोबाइल से दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक हंसार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज पड़ताल शुरू कर दी है।
सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने घटना स्थल का रात में ही निरीक्षण कर
मृतक की लड़की मुमताज से भी पूछताछ की।
थाने में दो सगे भाइयों के नाम रिजवान उर्फ मुस्कान फैजान और तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करया गया है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!