दीवार बनाने का विरोध करने पर जमकर की मारपीट।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी । दीवार बनाने का विरोध करने पर जमकर की मारपीट। पीड़ित की शिकायत पर जैदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
जानकारी के मुताबिक रामसिंह पुत्र श्रीकेशन याम इटहुवा मजरे मुरलीगंज थाना जैदपुर ने थाने में शिकायती पत्र देते हुये बताया कि गाँव के ही प्रवीन कुमार पुत्र रामनरेश से जमीन का विवाद चल रहा है जिसका मुक्दमा भी चल रहा है। उपरोक्त विवादित भूमि में दिनांक 5-3-025 को सुबह करीब 8.30 बजे विपक्षी द्वारा दीवार बनायी जा रही थी। प्रार्थी ने मौके पर 112 नं. पुलिस बुलाया था। विपक्षी प्रवीन कुमार व मनोज कुमार व सुनील कुमार पुत्रगण रामनरेश व पंकज पुत्र मनोज कुमार ईटा फेकने लगे जिससे प्रार्थी व प्रार्थी की माँ राधिका देवी व भतीजी नैन्शी को चोट लगी है। विपक्षी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी है। उक्त मामले में जैदपुर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी