ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,

मुकीम अहमद अंसारी

सहसवान,बदायूं। पालपुर गांव में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक बाइक से बाजार जा रहे थे,मुज़रिया क्षेत्र के पालपुर गांव के मजरा खंगार नगला के पास बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पालपुर गांव के तीन युवक बाइक से हुसैनपुर पुख्ता बाजार जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक सवार कामेश 15 वर्ष पुत्र सुरेश, नीरज 16 वर्ष पुत्र जुगेंद्र सिंह और झंडू 17 वर्ष पुत्र होरीलाल घायल हो गए। तीनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कामेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, नीरज और झंडू का इलाज एक निजी अस्पताल में जारी है। कामेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!