शौच को गई अधेड़ महिला की संदिग्ध हालात में मौत,

मुकीम अहमद अंसारी

बदायूं। इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदौई में 60 वर्षीय महिला सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सुबह खेत में शौच के लिए गई थीं, जहां उनका शव मिला।इस्लामनगर क्षेत्र के गांव चंदौई में अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 60 वर्षीय महिला सुबह तड़के शौच के लिए खेत में गई थी, जहां वह मृत पाई गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका की पहचान सुनीता 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय गंगा सहाय, निवासी ग्राम चंदौई के रूप में हुई है। वह गांव में अकेली रहती, थीं। उनकी इकलौती पुत्री की पहले ही शादी हो चुकी थी। सुबह करीब चार बजे वह खेत की ओर गई थीं, लेकिन कुछ देर बाद उनका शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। महिला की मौत कैसे हुई, इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*

Don`t copy text!