गोंडा में सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत डंपर से टकराई तेज रफ्तार बाइक

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

गोंडा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवाबगंज के लौव्वावीरपुर गांव के तिवारीपुर मजरा निवासी 30 वर्षीय रेखा अपने देवर राजकरन के साथ बाइक से वजीरगंज के अनुभुला गांव में रिश्तेदारी में जा रही थी। रास्ते में गोंडा-अयोध्या हाईवे पर परसापुर के पास डंपर से बाइक की टक्कर हो गई। इसमें रेखा की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, लौव्वा वीरपुर गांव के पूरे माफी मजरे के 28 वर्षीय राम बख्श अपनी पत्नी को लाने ससुराल जा रहा था तभी रास्ते में गोंडा-अयोध्या हाईवे पर परसापुर के पास डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। इधर, मोतीगंज के गोविंदपारा के पास सड़क हादसे में 55 वर्षीय लखराजी की मौके पर ही मौत हो गई।

समाचार एजेंसी न्युज एसएम न्युज24 टाइम्स सुपर फास्ट मिडिया के साथ उत्तर प्रदेश

Don`t copy text!