तीन दिवसीय सालाना उर्स मे गुरुवार को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने चादरपोशी करते हुए मुल्क की सलामती की दुआ मांगी।
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली के बड़ागांव स्थित हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया आतिशी परकाले रह की मजार शरीफ पर चल रहे तीन दिवसीय सालाना उर्स मे गुरुवार को पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने चादरपोशी करते हुए मुल्क की सलामती की दुआ मांगी।
पूर्व विधायक रामगोपाल रावत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। और लोगो की सूफी संतों के प्रति अक़ीदत बढ़ती है उन्होंने कहा कि आने वाला दौर मुश्किलाें भरा है। इससे निपटने के लिए समाज में व्याप्त वैमनस्यता व कटुता मिटाने के लिए आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाना बेहद जरूरी है।
पूर्व विधायक राम गोपाल रावत ने कहा कि हजरत काजी शहाबुद्दीन औलिया की मजार आस्था का अनूठा संगम है। ईद के बाद इस मजार पर आयोजित मेले में सभी संप्रदाय के लोग अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए बिना किसी भेदभाव के आते हैं। श्रद्धालुओं की मान्यता के अनुसार यहां आने वाले फरियादियों की मिन्नतें भी पूरी होती हैं। और मुरादे पूरी होती है। इस मौक़े पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शकील सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन रावत, पूर्व प्रधान मेढिया राममूर्ति उर्फ़ लल्लू यादव, प्रधान मसौली मुईन अंसारी, नूर मोहम्मद, राहुल अजीज शाह, ने मजार शरीफ पर चादर पेश करते हुए कहा कि सूफी संतों के आस्तानो पर मन को शांति एवं शुकुन मिलता है।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी