मसौली की ग्राम पंचायत नैनामऊ स्थित अंबेडकर पार्क में किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया
अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी। वात्सल्य संस्था के तत्वाधान मे बुधवार को ग्राम विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत नैनामऊ स्थित अंबेडकर पार्क में किशोरी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कुल 150 किशोरियों ने प्रतिभा किया सभी किशोरियों को शिक्षा के महत्व, जीवन कौशल के आयामों एवं रोजगार के बारे में जागरूक किया गया।
वात्सल्य संस्था की कार्यकर्ता नीलिमा गुप्ता , ट्रेनर एवं ब्लॉक समन्वयक महेंद्र कश्यप एवं सामुदायिक कार्यकर्ता सीमा वर्मा शोभिका मिश्रा कमलेश एवं अनूप मौर्य ने किशोरियो को उनके बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फूलमती की अध्यक्षता मे आयोजित कार्यक्रम मे कलावती आशा दीदी शोभा देवी द्वारा सभी किशोरियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई गई किशोरी सम्मेलन में मिस स्मार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मिस स्मार्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागी किशोरियों में से कुल 10 किशोरियों को पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें मुस्कान, कंचन, श्वेता ,आयुषी, शिबू नीतिका, आरजू ,मधु ,मरियम ,रागिनी, अंजलि इन सभी किशोरियों को वात्सल्य संस्था की तरफ से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।अवधेश कुमार वर्मा संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी