बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहूं के लाक मे लग गई आग

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

बिसौली बदायूं। तहसील क्षेत्र के ग्राम पिसनहारी मे बिजली के तारों से उठी चिंगारी से गेहूं के लाक मे आग लग गई। ऊँची ऊँची लपटे उठने लगी। सूचना पर किसान आ गए। मुड़िया नगर पंचायत का टैंकर से आग पर काबू पाया गया। आग मे आधा दर्जन किसानों के पंद्रह बीघा खेत का लाक जल गया। भीषण आग मे मुकेश, दिवाकर, सुरेश, वदन सिंह, नौबत सिंह, हरेंद्र और गिरिराज सिंह का लाक जल गया।

 

मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं

Don`t copy text!