स्वच्छ भारत मिशन में बड़ा घोटाला मिर्जापुर पंचायत के सदरपुर चौराहे पर 6 महीने से बंद सामुदायिक शौचालय, में मरम्मत कार्य में घटिया निर्माण से ग्रामीण नाराज
शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी
बाराबंकी के विकासखंड हरख के ग्राम पंचायत मिर्जापुर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने सामुदायिक शौचालय का मामला सामने आया है। सदरपुर चौराहे पर स्थित यह शौचालय पिछले 6 महीने से बंद पड़ा है।
लाखों रुपये की लागत से बना यह शौचालय सिर्फ कागजों में संचालित हो रहा है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि बंद पड़े शौचालय का मानदेय हर महीने निकाला जा रहा है।
20 फरवरी से शौचालय की मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है। प्लास्टर में 8:1 के अनुपात का कमजोर मसाला लगाया जा रहा है। यह नियमों के विपरीत है।
ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण कार्य के विरोध में ग्राम प्रधान और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ ने पहले कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 8:1 का मसाला स्वीकृत नहीं है।
बीडीओ ने सचिव से इस विषय में बात करने का आश्वासन दिया। लेकिन अगले दिन जब उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि इस मामले में सभी अधिकारियों की मिलीभगत है।शमीम अंसारी बाराबंकी एसएम न्युज24 टाइम्स बाराबंकी