सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को मिली चार ऐम्बुलेंस
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं
सहसवान, बदायूं। स्वास्थ्य सेवा को और सुदृढ़ करने हेतु जिला बदायूं के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसवान को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चार ऐम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रशान्त त्यागी द्वारा एम्बुलेंस का फीता काटकर ,हरी झण्डी दिखाते हुए समस्त एम्बुलेंस स्टाफ का मिष्ठान खिलाकर रवाना किया गया इस मौके दंत शल्यक डाक्टर सन्दीप सिंघल,कृष्ण वल्लभ चतुर्वेदी,सैय्यद अशफाक अली,बी पी एम फ़राज़ खान,देश दीपक शंखधार,गुलशन,स्वालेहा ईबाद,शिवेन्द्र सिंह सलीम स्टाफ मौजूद रहा व ऐम्बुलेंस स्टाफ में चन्द्र पाल अनुराग, देवेन्द्र,बलवीर,जसवीर,गौरव, अर्पित ,शाहरुख,बीनू मौजूद रहे।
मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं