ट्रम्प ने बिन सलमान को लगाई फटकार और दीं धमकियां, सलाहकारों को कमरे से बाहर भेजने पर मजबूर हो गए सऊदी क्राउन प्रिंस
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प वैसे तो अपने बेतुके बयानों और स्तर से गिरे बर्ताव के लिए बदनाम हैं लेकिन सऊदी अरब की सरकार से उनका रवैया बेहद अपमानजनक रहा है। डोनल्ड ट्रम्प सऊदी अधिकारियों की बेइज़्ज़ती करने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं जाने देते।
रोयटर्ज़ ने अपने महत्वपूर्ण सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट जारी की है कि रूस और सऊदी अरब के बीच तेल की क़ीमतों को लेकर जारी युद्ध के दौरान ट्रम्प ने बिन सलमान को फ़ोन किया और उन्हें बुरी तरह फटकारते हुए धमकी दी कि यदि बिन सलमान ने तत्काल तेल का उत्पादन कम न किया तो अमरीका सऊदी अरब का समर्थन बंद कर देगा। रोयटर्ज़ ने अपने चार सूत्रों के हवाले से यह ख़ुफ़िया रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार ट्रम्प ने 2 अप्रैल को बिन सलमान से कहा कि यदि ओपेक ने तेल का उत्पादन कम न किया तो वे अमरीकी सांसदों को वह क़ानून पास करने से नहीं रोकेंगे जिसके तहत अमरीकी सरकार अपने सारे सैनिकों को सऊदी अरब से वापस बुला लेगी।
सऊदी अरब की ओर से तेल उत्पादन में कमी की घोषणा से दस दिन पहले ट्रम्प ने बिन सलमान को धमकी दे दी थी। रोयटर्ज़ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि ट्रम्प धमकियां देने में इतने आगे निकल गए कि बिन सलमान ने अपने सलाहकारों को कमरे से बाहर भेज दिया ताकि वह अकेले में बात कर सकें। इसकी सूचना वरिष्ठ अमरीकी अधिकारियों ने लीक की है।अमरीकी कूटनैतिक अधिकारियों ने बताया कि सऊदी अधिकारियों को ट्रम्प ने यह कठोर संदेश दिया कि हम तो आपके उद्योगों की रक्षा कर रहे हैं और आप हमारे उद्योगों को ध्वस्त करने पर तुले हुए हैं।
ट्रम्प से वाइट हाउस में जब रोयटर्ज़ के पत्रकार ने पूछा कि क्या उन्होंने सऊदी अरब से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने के बारे में सऊदी अधिकारियों को सूचना दे दी थी तो ट्रम्प ने कहा कि मुझे इसकी ज़रूरत ही नहीं पड़ी। स्रोतः अलजज़ीरा