अपर सत्र न्यायाधीश के आदेश पर थाना मुजरिया में एक दरोगा, आरक्षी, होमगार्ड ,तथा ठेकेदार सहित चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, मुकदमा दर्ज होते ही थाना मुजरिया में मचा हड़कंप, घटना 21 फरवरी की है।
मुकीम अहमद अंसारी
सहसवान, बदायूं। थाना मुजरिया क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित ने अपारशत्र न्यायाधीश कमरा नंबर 5 प्रकीर्ण वाद 2025 बीएस 175/3 के अंतर्गत दायर बाद में बताया कि उसका भाई ग्राम सलारपुर में ओमपाल ठेकेदार के यहां कार्य करता था जहां उसकी बकाया मजदूरी 18000 रुपए निकल रही थी वह जब भी पैसे लेने जाता ओमपाल ठेकेदार उसे पैसे देने से इनकार कर देता तथा गाली गलौज करता था प्रार्थी 21 फरवरी 2025 को ग्राम सलारपुर ओमपाल ठेकेदार के पास पैसे लेने गया था जहां उसने उसके साथ मारपीट कर दी मारपीट करने के उपरांत उसके भाई ने डायल 112 पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस मेरे भाई को ही पकड़कर थाना मुजरिया ले गई जहां थाने में तैनात सिपाही दीपक हाल तैनाती दातागंज कोतवाली ने मुझसे अगले दिन आने को कहा मैं जब अगले दिन पहुंचा तो उसने ओमपाल ठेकेदार से समझौता करते हुए जब सादा कागज पर हस्ताक्षर कर लिए तथा तब ओमपाल ठेकेदार से 18000 रुपए समझौते के बाद दिलवा दिए जैसे ही वह थाने से निकलने को हुआ की दीपक सिपाही ने उसे पकड़ लिया तथा उसे ₹6000 छीन लिए उसने कहा यह पैसे किस बात के हैं इस बात पर वह से मारता पीटता हुआ अपने कमरे में ले गया जहां दरोगा जी विकास पूनिया अज्ञात होमगार्ड ने एक राय होकर उसके साथ पशुओं जैसा व्यवहार किया तथा पिटाई की जिससे उसकी कपड़ों में ही शौच (मैला) निकल गई शौच निकलने के उपरांत उपरोक्त लोगों ने उसके कपड़े उतरवा कर उन्हीं कपड़ों से शौच साफ कराई जब उसने इंकार किया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर लात घुसे बरसाए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जानकारी मिलने पर मैं कई लोगों के साथ थाना पहुंचा तो उपरोक्त लोगों ने कहा की ₹15000 और लेकर आ तभी तेरे भाई को छोड़ेंगे उपरोक्त लोगों ने प्रार्थी से सभी रुपए छीन लिए तथा थाने से धक्के रहकर बाहर कर दिया प्रार्थी थाने से निकलकर बाहर आया रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस अधिकारियों ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की अपर सत्र न्यायाधीश ने मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए आरोपी दरोगा विकास पूनिया आरक्षी दीपक हाल तैनाती दातागंज एक अज्ञात होमगार्ड ओमपाल ठेकेदार सहित पांच लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना मुजरिया पुलिस ने धारा 115/2 352 ,351/2, भ्रष्टाचार की धारा 7/13 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है थाना मुजरिया में पुलिस कर्मियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार मारपीट उत्पीड़न करने का मामला दर्ज होते ही हड़कंप मच गया है।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*