सैनी पुलिस ने आधा दर्जन मुकदमों में वांछित इनामी बदमाश को दबोचा
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर चलाया गया था अभियान
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाई
कौशांबी। सैनी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश में चलाए गए अभियान के दौरान सुराग कशी में थी इसी दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर पता चला कि एक अपराधी परास के जंगल में मौजूद है। पुलिस ने मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को धर दबोचा। पुलिस ने जब इस संदिग्ध से पूछताछ की तो वह 25000 का इनामी बदमाश निकला।
मामले का खुलासा करते हुए जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी सिराथू के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, एस एस आई हेमंत मिश्रा, एसआई इंद्रकांत यादव, चौकी प्रभारी सिराथू आशुतोष द्विवेदी, जनार्दन सिंह व के साथ कांस्टेबल , वरुण कुमार वांछित अभियुक्त की तलाश में थे। तभी जरिए मुखबीर जानकारी मिली की ₹25000 का इनामी इश्तियाक अहमद परास के जंगलों में किसी घटना को अंजाम देने की नियत से संदिग्ध अवस्था में बैठा है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी मूल रूप से फतेहपुर जनपद के खागा थाना क्षेत्र के खैरी गांव का निवासी है। आरोपी पर गोवध सहित गुंडा एक्ट आयुध अधिनियम के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के वह वध में लगे अपराधियों में दहशत का माहौल है। अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स