सरकरी खाद्यान्न मामले में दर्ज हुआ मुकदमा तीन दिन पूर्व 50 बोरी बरामद किया था चावल

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

बाराबंकी। तीन दिन पूर्व हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर- ट्राली पर लदी पचास बोरी पीडीएस चावल क्षेत्र के पोखरा के पास से बरामद किया था। जिसके बाद चली तमाम उठापटक के बाद आखिरकार कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई शुरु कर दी है। वहीं पूर्ति निरीक्षक ने सरकारी खाद्यान्न को अपने सुपुर्द में ले लिया है। शनिवार शाम को पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए पोखरा गांव निवासी ओमप्रकाश शुक्ला के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। जिसकी जाँच सब इस्पेक्टर संतोष कुमार को सौंपी गई है। फिलहाल सवाल यह है कि उक्त व्यापारी के पास इतनी भारी संख्या में सरकारी खाद्यान्न कहा से आया। यह अभी भी एक अबूझ पहेली बनी हुई है जिसका जवाब किसी के पास नहीं है। अब यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि इतनी भारी तादात में राशन कहाँ से कैसे आया। पूर्ति निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि हमारे द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और खाद्यान्न को अपने कब्जे में ले लिया गया है। बाकी आगे स्थित पुलिस की जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी।

सैफ़ अली संवाददाता थाना हैदरगढ़ की रिपोर्टर

Don`t copy text!