घोषित हॉटस्पॉट इलाके का प्रशासन ने लिया जायजा

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

बाराबंकी। नगर पंचायत सिद्धौर ईओ ने हॉटस्पॉट घोषित कस्बे का मंगलवार निरीक्षण कर हालातों का जायजा लिया। सिद्धौर कस्बे में बीते दिनों महिला का सैंपल करो पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा नगर क्षेत्र की सीमाएं सील कर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी किए जाने के साथ प्रशासन द्वारा मनोनीत कर्मचारियों द्वारा खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जहां प्रतिदिन तहसील से जिला स्तर के कर्मचारियों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाता रहा है। इसी क्रम में ईओ पंकज श्रीवास्तव, सिद्धौर चैकी प्रभारी रविंद्र यादव, लेखपाल आनंद प्रकाश आदि ने नगर का भ्रमण के दौरान आंधी तूफान से चरमराई विद्युत व बैरीकेटिग व्यवस्था ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं तीसरी आंख से की जा रही निगरानी के सिस्टम का भी जायजा लिया जबकि क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए नियमित सफाई किए जाने का भी निर्देश दिए हैं। वही घर-घर खाद्यान्न पहुंचा रहे दुकानदारों के साथ बैठक कर खाद्यान्न पहुंचाने में समस्याओं की जानकारी हासिल कर उनके निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

Don`t copy text!