नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से बजट पास किया गया ”शासन द्वारा नामित सभासदों को शपथ भी दिलाई गई“
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। जनपद की एक मात्र नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक आज बुधवार को नगर परिषद की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तथा बोर्ड के पदेन सदस्य व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की उपस्थित में वर्ष 2020-21 का प्रस्तावित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस बार अनुमानित बजट सतत्तर करोड़ तिरासी लाख तिरान्नवे हजार का तथा अनुमानित व्यय रुपये सतत्तर करोड़ तिरासी लाख बाहर हजार छः सौ सत्तर का स्वीकार किया गया जोकि पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से अंकन छः करोड़ तेंतिस लाख इक्कीस हजार पांच सौ बीस अधिक प्रस्तावित किया गया। बोर्ड की बैठक से पूर्व शासन द्वारा नामित पांचो सभासद को उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय ने अधिशाषी अधिकारी के कक्ष में शोसल डिस्टेंसिंग रखते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। यहां पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, पालिका अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव एवं उनके पति पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार सिंह ”सिद्धू“, अधिशाषी अधिकारी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, रचना श्रीवास्तव, विष्णु प्रभाकर वर्मा की उपस्थित में गुरूदीप सिंह, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, मोनी शर्मा, सरिता सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह वर्मा ने बारी-बारी से शपथ ली। बोर्ड की बैठक में पहली बार आये सांसद उपेन्द्र सिंह रावत को सभासदों, पालिका अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। ताज बाबा राईन सहित सभासदों ने बोर्ड के माध्यम से कोरोना महामारी को देखते हुए तीन माह का भवन व जल कर माफ किये जाने की मांग की। मो. फैसल ने मांग की भवन स्वामियों के घरो का टैक्स बहुत ज्यादा निर्धारित किया जा रहा है इसे कम किया जाए। रोहिताश्व दीक्षित ने साफ-सफाई आदि की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा आगे भी लाॅकडाउन में इसी तरह व्यवस्था बनी रहे। सभासद देवेन्द्र प्रताप सिंह ”ज्ञानू“ ने कहा पूरे जनपद में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिस तरह कर्मयोद्धा कार्य कर रहे है। उनकी प्रशन्सा जितनी भी की जाए कम है। सावित्री सिंह ने कहा कि इस महामारी की रोकथाम के लिए जो भी जरूरी कदम हो उठाये जायें तथा सभी को एक जुट होकर सहयोग देना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से सावित्री सिंह, शालिनी श्रीवास्तव, मो0 आसिफ, पुष्पलता वर्मा, सरिता, पंकज मिश्रा, शीलप्रकाश शुक्ला, मो0 नईम, अजय जायसवाल, सादिक हुसैन सहित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे। बोर्ड की बैठक मे सभी कुर्सियां दो गज की दूरी पर रखते हुए सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी