बाराबंकी। कोरोना वायरस को लेकर पुरे भारत मे लाक डाउन में तिलक समारोह का आयोजन कर भीड़ इकट्ठा करना उस समय भारी पड़ गया जब मौके पर पहुँची पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। आपको बताते चले की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये प्रदेश व केन्द्र सरकारो ने कड़े नियम बनाये है। लेकिन कुछ लोग है जो इस नियमो को ताक पर रखकर इसका जमकर उल्लघन किया जा रहा है। वहीं थाना बदोसराय मे देखने को मिला है जहाँ पर एक तिलक समारोह मे सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल भी नही रखा गया। प्रभारी निरीक्षक बदोसराय सुधीर कुमार सिंह ने बताया की बदोसराय के ग्राम अलीनगर मे बीती रात निवासी रामकुमार अपने पुत्र की तिलक समारोह मे लगभग 80 से 90 लोग शामिल थे जहाँ पर सोशल डिस्टेसिंग का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस ने रामकुमार के विरूद्ध थाना बदोसराय में मु.अ.स.-73/2020 धारा 188/269/270 भादवि, 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 3 महामारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स