भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लॉक में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है।मंगलवार को चार नए पॉज़िटिव केस मिलने के बाद अब ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों कि संख्या बढ़कर पांच हो गई।उमापुर में कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर गांव की सीमा को सील कर पूरे गांव को सेनीट्राईज कराया।मवई के सीएचसी अधीक्षक डॉ.रविकांत ने बताया कि उमापुर गांव का एक युवक गत 15 मई को ट्रक से मुंबई से आया था।उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे सैंपुलिंग के लिए मसौधा लेे गई थी।जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई।उन्होंने बताया कि उसके संपर्क में आए सात लोगों को सैंपुलिंग के लिए अयोध्या स्थित तिरपति आयसोलेशन सेंटर भेजा गया है।एसडीएम विपिन सिंह,नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार की मौजूदगी में पांच आशा बहू,पांच एएनएम व पांच लेखपालों की टीम गांव का सर्वे कर गांव को सेनीट्राईज करने में जुटी है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि उमापुर गांव के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक को दो दिन के लिए बन्द कर दिया गया है।गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।एसडीएम ने लोगों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टैसिंग का पालन करने व अपने घर में ही रहने की अपील की।