कुरैशा मेमोरियल फाउंडेशन बाराबंकी ने बांटा राशन , फल , पानी आदि
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी । कुरैशा मेमोरियल फाउंडेशन बाराबंकी ने बांटा राशन , फल , पानी आदि । प्रवासी भारतीय श्रमिकों की सहायता के लिए आगे आए समाजसेवी की श्रृंखला में कुरैशा मेमोरियल फाउंडेशन भी निरंतर प्रयासरत है । संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद इमरान द्वारा लखनऊ अयोध्या हाईवे पर सैकड़ों प्रवासी भारतीय सैनिकों को फल व पानी का वितरण किया गया और संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इसी क्रम में लाक डाउन लगने के पहले सप्ताह से ही संस्था के कार्यालय से गरीब व जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया जा रहा है । संस्था के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि प्रवासी श्रमिकों को संस्था द्वारा बनवाए गए हजारों मास्क का निरंतर वितरण का कार्य जारी है । इसी के साथ किसी दिन फल तो किसी दिन भोजन ,पानी का वितरण किया जाता है । इस कार्य में संस्था के समस्त सदस्यों का सहयोग रहता है।हम अपनी संस्था के सदस्यों के आभारी हैं जो उन्होंने इस कठिन घड़ी में भरपूर साथ दिया।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
Related Posts