वहइस लॉकडाउन में दीपिका पादुकोण फिल्में देख अपना टाइम स्पेंड कर रही हैं। ऐसे में अब दीपिका ने फैंस को भी एक आइडिया दिया है। उन्होंने सभी को हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर देखने की सलाह दी है। दरअसल मार्वल कॉमिक के करेक्टर पर बनी इस फिल्म को हर किसी ने काफी पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। ऐसे में अब दीपिका ने हर किसी को ये फिल्म देखने को बोला है। दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा कि अभी जाइए और ये फिल्म देखिए। अब ये देख फैंस का उत्साह बढ़ा ही था कि दीपिका ने एक और पोस्ट के जरिए फिल्म का फेमस डायलॉग भी शेयर किया। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टी’ चला का डायलॉग शेयर किया है। बता दें कि इस फिल्म में हॉलीवुड एक्टर चेडविक बोसमेन, माइकल बी जोर्डन,लूपिटा नियोंग जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है। इस फिल्म में कहानी के साथ-साथ जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। ये मार्वल फ्रैंचाइजी की फेमस फिल्मों में से एक है। बता दें कि दीपिका इन दिनों खूब सारी क्लासिक और बढ़िया फिल्में देख रही हैं और अपने फैन्स को भी उन्हें देखने की सलाह दे रही हैं। वहीं, वर्क फ्रंट पर दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म छपाक में नजर आई थीं। इस फिल्म को वैसे तो दर्शकों ने पसंद किया था, लेकिन इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन औसत से कम रहा। हालांकि अब दीपिका, रणवीर संग फिल्म 83 में नजर आने वाली हैं।