दुराचार से आहत विवाहिता ने लगाई फांसी, दी जान पुलिस पहुंची मौके पर जाँच में जुटी, आरोपी फरार
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।
मसौली, बाराबंकी। घर से शौच को निकली विवाहिता का शव झाड़ियों के बीच एक पेड़ की टहनी से फांसी के फंदे से लटकता मिला जिसके हाथ खुले व दोनों पैर जमीन पर रखे थे। मायके पक्ष ने पति की संलिप्तता से एक व्यक्ति पर दुराचार के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामला मसौली थाना के तिलपुरा गांव का है यहां के निवासी रंजीत रावत का विवाह पड़ोस के गांव जुलहामऊ निवासी नंदकिशोर की बेटी सुमन से करीब 14 साल पूर्व हुआ था। इस दौरान दो बच्चों आयुष ने 6 साल व आदित्य 5 साल पूर्व जन्म लिया। मंगलवार को को दोपहर गांव के बाहर एक घनी झाड़ी में लगे पेड़ पर की एक डाल से विवाहिता का शव झूलता मिला। शव के पास एक हंसिया चप्पल व एक डिब्बा रखा हुआ था। शौच को गयी एक युवती ने विवाहिता को झूलता देख चीखती हुई गांव की तरफ भागी तो लोग दौड़ कर मौके पर गए देखकर दंग रहे गये। सूत्रों के मुताबिक मृतका के साथ बलात्कार हुआ था जिसके चलते उसने आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई ये भी पता चला है की जब उसके साथ गलत काम हुआ तो पति ने भी उसका साथ नही दिया और उलटे उसको ही दोषी मानने लगा उसको चुप रहने की धमकी दी। उधर विवाहिता की मां बड़की भाई प्रदीप व बाबादीन के मुताबिक सोमवार को बेटी सुमन को ससुराल से बुला ले गये थे 15 मई को बेटे बाबादीन की शादी थी। लेकिन दामाद रंजीत साम को नशे की हालत में पहुच कर लड़ाई झगड़ा धमकियों के साथ बुला लाया। मायके पक्ष और गांव के लोगो ने बताया कि विवाहिता रात 8 बजे गांव के बाहर लगे आम के पेड़ के पास शौच को गयी थी वही पर उसे एक व्यक्ति ने पकड़ कर दुराचार किया। ये घटना रात को ही सरेआम हो गयी ये बात आग की तरह फैल गई। इस पर आरोपी रंजित रावत की पत्नी ने मृतिका सुमन की चप्पलो से पिटाई कर दी इस मसले पर पत्नी सुमन ने अपने पति रंजीत से मदद मांगी लेकिन उसने पत्नी की बातो को नजर अंदाज करते हुए उल्टे साथ देने के बाजाय उसे पूर्व की तरह पीट दिया। गांव के लोग बताते है की विवाहिता को वर्षो से टार्चर किया जाता है इसकी कई शिकायते त्रिलोकपुर चैकी पर की गई। मायके पक्ष का कहना है कि दुराचार की घटना आम हो जाने और विवाहिता को सरेआम पिटाई से इतना आहात हुई कि उसने समाज मे जीना अच्छा नही समझा दोपहर को वह अपनी सास और बच्चों के साथ थी पति काम के वास्ते बाहर गया था। इसी बीच उसने मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में घटना के हर एंगल की जांच में पुलिस जुटी है।
शराबी पति की वजह से विवाहिता ने दी जान
बाराबंकी। अगर पति रंजित पत्नी सुमन का साथ देता तो आज सुमन जिन्दा होती कहीं उसकी हत्या में रंजित का तो हाथ नही है। क्योंकि पत्नी सुमन के साथ गलत काम हुआ था उसने इसकी शिकायत पति रंजित से की थी इसके बावजूद रंजित ने पुलिस के पास क्यों नही गया ये भी सवाल है। गाँव वालों का ये भी कहना है की रंजित अपनी पत्नी को आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर सुमन को मारता पिटता रहता था। इसके अलावा रंजित को शराब की भी लत थी। अगर अपनी पत्नी की बातों को ध्यान दिया होता तो आज सुमन जिन्दा होती और आरौपी जेल सलाखों के पीछे होता।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।