प्रधानमंत्री के सपनों को चूर चूर कर रहे ग्राम प्रधान! घोटाले का इतना बड़ा सच जानकर दंग रह जाएंगे आप

जैदपुर बाराबंकी से मामून अंसारी की रिपोर्ट

स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए जा रहे शौचालय चढ़े भ्रष्टाचार की भेंट

जैदपुर बाराबंकी देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ ने देश प्रदेश को स्वच्छ भारत बनाने के लिए सबसे पहले शौचालय निर्माण कराकर महिलाओं को सबसे बड़ा तोहफा दिया! ग्रामीणों को ₹12 हजार रुपए का निशुल्क शौचालय दिया गया शौचालय बनाने का कार्य पूरी तौर से पूरा किया जा चुका है! और भारत को ओडीएफ भी घोषित किया जा चुका है इसको लेकर सरकार ने लाखों करोड़ों रुपए का विज्ञापन भी खर्च किया पर जमीनी हकीकत देखी जाए तो अब तक का सबसे बड़ा घोटाला शौचालय घोटाला माना जा सकता है। कहीं पर लैट्रिंग है तो टैंक नहीं तो कहीं गड्ढा खुदा कर ही पैसे हड़प ले गए सूत्रों की माने तो बहुत से ग्रामीणों के नाम पर शौचालय की धनराशि प्रधान सिगरेट री एवं बिलाक अधिकारी के माध्यम से हड़प की जा चुकी है! इतना ही नहीं जो प्रधान खासम खास है उनके घर में अनावश्यक शौचालय का निर्माण कराया गया है! जिसमें ग्रामीण कंडे एवं भुसा रखतें हैं ।जनपद बाराबंकी के ब्लॉक हरक के ग्राम पंचायत कोठिया में इस बात का खुलासा हुआ कि जब प्रधान द्वारा ग्रामीण को एक शौचालय निर्माण करने को दिया गया और प्रधान ने मात्र डेढ़ बोरी सीमेंट 200 ईट और कुछ मौरंग देकर शौचालय निर्माण पूरा किया जा चुका है जबकि सरकार शौचालय निर्माण में ₹12000 हजार रुपए दे रही ग्राम प्रधान होशियारी को ग्रामीणों ने भांप लिया! और उसकी दुकान से बचे हुए पैसों का सारा सामान ले आया! प्रधान समझ रहे थे कि वह उन से सामान उधार ले रहा है! पर जब प्रधान ग्रामीण से पैसे मांगे तो ग्रामीणों ने बताया कि मेरे शौचालय निर्माण में ₹12000 हजार रुपए आए थे और आप ने नहीं दिए! बैठकर हिसाब कर लो जो बढ़ेंगे दे देंगे। प्रधान जिस ज़वाब दिया कि सभी शौचालय को इतने ही सामग्री में बनवाया है तुमको भी उतना ही दिया है मेरी दुकान के पैसे दे दो ग्रामीणों ने जब पैसे देने से मना किया तो प्रधान जी आग बबूला हो गए और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां तथा जुतों से मारने की धमकी दे डाली ऑडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण में काफी आक्रोश है और इस आईडीयो से एक बात तो साफ हो रही है कि गुठया प्रधान द्वारा जो शौचालय निर्माण कराया गया है उसमें जबरदस्त धांधली की गई है जो जांच का विषय है। देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद ग्राम प्रधान पर कार्रवाई होती है यश को ठंडे बस्ते में डाल दिया था

 

बाराबंकी से मामून अंसारी की रिपोर्ट एसएम न्यूज़24टाइम्स

Don`t copy text!