दबंगो ने आधा दर्जन लोगों को किया घायल

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।

मसौली बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चिलौकी में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी डंडो व धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का चिकित्सीय परीक्षण कराकर कर 4 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम चिलौकी में शनिवार की देर शाम संजय कुमार, कल्लू उर्फ नीरज, रोहित उर्फ ज्ञान बहादुर पुत्र गण सर्वजीत व सर्वजीत पुत्र राजाराम ने एक राय होकर राकेश कुमार पुत्र रामसमुझ के घर पर धावा बोलकर लाठी डंडो व धारदार हथियार से हमला कर घर में मौजूद महिलाओ को मारने पीटने लगे। मारपीट में बसन्ती देवी पत्नी राकेश कुमार, गायत्री देवी, सरस्वती पुत्री राकेश पम्मी पत्नी हनुमान, बलराम पुत्र राकेश को लहुलुहान कर दिया। घटना की सूचना पाकर खेत से घर पहुंचे राकेश ने जब बीचबचाव करने की कोशिश की तो दबंगों ने राकेश को लोहे की रॉड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरवी व सफदरगंज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर उपचार व मेडिकल जांच कराकर राकेश की तहरीर पर संजय, नीरज, ज्ञान बहादुर व सर्वजीत के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

Don`t copy text!