डाक्टर का लापरवाह रवैया, भटकते मरीज आये दिन ओपीडी से गायब रहते हैं डाक्टर

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

टिकैतनगर, बाराबंकी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर में ओपीडी शुरू होने के बाद भी नही बैठते डॉक्टर जिससे मरीजों को अस्पताल के कई बार चक्कर काटने पड़ते हैं। जानकारी के अनुसार पूरा मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिकैतनगर का हैं जहां डॉक्टर संजय गुप्ता ओपीडी शुरू होने के बाद भी ओपीडी में बैठना मुनासिब नहीं समझते जिससे पीड़ित मरीजों को जिला अस्पताल या क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में इलाज कराने को मजबूर होना पड़ता है। उक्त मामला कोई नया नही है जबसे इस डॉक्टर की तैनाती हुई है तबसे अधिकतर अपने निवास स्थान लखनऊ में रहते हैं और सप्ताह में अगर एक दिन आ भी गए तो महाशय सरकारी निवास में एसी की ठंडी ठंडी हवाएं लेने से नही चूकते चाहे मरीज कितना भी क्यू परेशान न हो उक्त मामले पर एक कहावत चरितार्थ हैं कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहेका क्योंकि यहां के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हेमंत गुप्ता हैं जिनके बहुत ही खास डॉ संजय गुप्ता हैं। वहीं जब इस बारे में डॉ हेमंत गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने पक्ष लेते हुए कहा कि डॉ संजय गुप्ता आये हैं कमरे पर है।

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

Don`t copy text!