194 बच्चो को दिया राशन

जैद्पुर, बाराबंकी। शासन के आदेशों का पालन करते हुए आज मदरसा दारूल उलूम आरफिया जैद्पुर में 194 बच्चो को राशन का वितरण किया गया। मौके पर मौजूद रहे अभिभावक जानकारी के अनुसार लाकडाउन व महामारी को देखते हुये कस्बे के मदरसा दारूल उलूम आरफिया में आज कक्षा 1 से पाँच तक प्रति छात्र छात्राओं को 7,किलो 6 सौ ग्राम राशन का विवरण कुछ 194 अभिभावकों की मौजूदगी किया गया। वहीं प्रधानाचार्य मोलाना मो असलम ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर बताया कि छात्र छात्राओं के नाम लिखे जा रहे है। आप लोगों अपने बच्चो का नाम लिखाने मे देर न करे क्यो कि यही बच्चे आगे चलकर देश व दुनिया मे आपका हमारा नाम रोशन करेगे। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा रहता है। शिक्षा दिलाने मे कोताही अच्छी नही। शिक्षा का प्रकाश फैलाना हमारा मकसद है। आज की शिक्षा से बच्चो का भविष्य सँवर सकता है। इस अवसर पर मास्टर ताज मो मास्टर नसीम, मासटर रमजान हाजी मास्टर इसराईल कुरैशी, मास्टर हबीब, मास्टर सबीब खान, आदि अध्यापकों सहित आभिवक गण मौजूद रहे।

Don`t copy text!