सदर विधायक ने किया इंटरलाॅकिंग रोड का लाकार्पण

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। मै सिर्फ काम में विश्वास रखता हूं और सतत् तरीके से काम करता रहता हूं जिससे सीधे तौर पर समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की अविरल धारा से जोड़ा जा सके। उक्त कथन सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने बंकी ब्लॉक की ग्रामसभा मजीठा में चतुर्थ राज्य वित्त आयोग से बनी इंटरलॉकिंग रोड का लोकार्पण करते हुए कहा। विधायक धर्मराज ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के लगभग साढे तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है लेकिन सरकार ने जनहित की एक भी योजना जमीन पर नहीं उतारी सरकार केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में कराए गए विकास कार्यों को नया नया नाम देकर फीता काट रही है। विधायक श्री यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार ने भोली भाली जनता को आपसी सद्भाव बिगड़ कर व मुंगेरी लाल के हसीन सपने दिखाकर छलने का काम किया है। आज देश का गरीब,किसान,नौजवान परेशान है पूरे देश में व्यापक स्तर पर शिक्षित बेरोजगारी फैली है,उद्योग धंधे चैपट हो गए है,गरीब की थाली में निवाला नहीं है लेकिन सरकार झूठ फरेब का सहारा लेकर प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। विधायक धर्मराज ने कहा कि पूर्व वर्ती सपा सरकार के कार्यकाल में अखिलेश यादव के नेतृत्व में गाव गरीब तक रोशनी की किरण पहुंचाने का काम किया गया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल में गरीब की झोपड़ी तक 102 व 108 एम्बुलेंस को पहुंचाया गया।जिससे गरीब को झोपड़ी से एक फोन पर एंबुलेंस द्वारा उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। गरीबो के सामाजिक,शैक्षिक,आर्थिक उत्थान के लिए अनेकों जनकल्याण कारी योजनाएं सपा सरकार के कार्यकाल में चलाई गई। इससे पहले विधायक ने गांव के बुजुर्ग के द्वारा फीता कटवा कर सड़क का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से माया देवी, राम गुलाम यादव, चैबे गौतम प्रधान, अमर सिंह, गुड्डू वर्मा, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र यादव, मो. युसुफ अब्दुल्ला समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!