बाराबंकी उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है उसी समय से विपक्ष की आवाज दबा कर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया जाता रहा है उसी क्रम में विपक्ष के नेताओं पर राजनीतिक द्वेष में मुकदमे लगाकर उनको जेल भेजकर राजनीतिक लाभ प्राप्त करने की लालसा में लोकतंत्र का गला घोटना भारतीय जनता पार्टी की आदत बन चुकी है उसी क्रम में मानवता एवं ईश्वरीय संदेश की बात करने वाले देश के जाने-माने सर्जन एवं पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब साहब की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला कर उन पर उनके खिलाफ षड्यंत्र रच कर राजनीतिक द्वेष में मुकदमे दर्ज किए गए एवं गिरफ्तार किया गया जबकि पीस पार्टी हमेशा मानवता न्याय एवं शांति की हितेषी रही है एवं पीस पार्टी अध्यक्ष कोरोना जैसी राष्ट्र आपदा में लगातार जनसेवा कर रहे थे। हम यह मांग करते हैं कि पीस पार्टी अध्यक्ष डॉक्टर साहब से झूठेराजनीतिक मुकदमे वापस लेकर उनको रिहा किया जाए अन्यथा आने वाले समय में इससे बड़े आंदोलन के लिए पीस पार्टी कार्यकर्ता बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर ज्ञापन देते हुए जिला टीम बाराबंकी जिला अध्यक्ष रियाज मसूद युवा जिलाध्यक्ष जफर अंसारी हाजी कदीर इमरान कुरेशी मर्सी उर रहमान डॉक्टर गुफरान डॉक्टर हसीब जर्रा मोहम्मद जावेद मौलाना समी उल्लाह हाफिज सईद आदि लोग उपस्थित रहे शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स
Related Posts