2 नहीं, 3 टुकड़ों में बंटा विमान, मृतक संख्या 19 पहुंची

https://www.smnews24.com/?p=14235&preview=true

कोझिकोड । केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान दुर्घटना को लेकर अहम जानकारी मिली है। रात के हादसे के बाद सुबह की तस्वीर देखकर पता चला है कि विमान दो नहीं बल्कि तीन टुकड़ों में बंट गया था। इसके साथ ही मृतक संख्या 19 पहुंच गई है, जिनमें दो पायलट शामिल हैं। डीपीसीए के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जांच की जा रही है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके। बता दें, वंदे भारत अभियान के तहत खाड़ी में फंसे भारतीय को वापस ला रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार रात कोझिकोड एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया था। भारी बारिश के चलते रनवे पर पानी भरा था और लैंडिंग के समय विमान फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरा। विमान में कुल 191 लोग सवार थे। बोइंग 737 विमान दुबई से कालीकट लौट रहा था। कोझिकोड के कालीपुर एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे नंबर 10 पर शुक्रवार शाम 7 बजकर 41 मिनट पर उतरते हुए हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि विमान में आग नहीं लगी और अधिकांश यात्रियों की जान बचा ली गई। बारिश के चलते कम रोशनी भी हादसे की एक वजह बनी।

कैसे हुए हादसा-
लैंडिंग के दौरान बारिश हो रही थी और रनवे पर पानी भरा था
बारिश के चलते रोशनी भी कम थी, जो हादसे की वजह बनी
खाई में गिरने से विमान दो हिस्सों में टूटा, आगे वाले हिस्से को ज्यादा नुकसान हुआ

हादसे की जांच के लिए दो टीम
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एयर इंडिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) के पेशेवरों की 2 टीम हादसे की जांच के लिए कोझिकोड जाएंगी। यह टीमें कोझिकोड के लिए 02.00 बजे और 05.00 बजे रवाना होंगी। बचाव अभियान अब पूरा हो गया है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में घायलों का इलाज किया जा रहा है।

बारिश और कम दृश्यता के चलते हुआ हादसा
डीजीसीए से मिली जानकारी के अनुसार विमान ने रनवे संख्या 10 पर लैंडिंग की थी। जिसके बाद विमान फिसल गया और खाई में गिर गया। खाई में गिरने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। डीजीसीए ने बताया कि लैंडिंग के समय भारी बारिश हो रही थी और दृश्यता 2000 मीटर थी। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा था।

Don`t copy text!