पुरानी रंजिश को लेकर पति पत्नी को पीटा महिला समेत चार पर मुकदमा दर्ज
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खां की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम कंदई मजरे उमापुर में पुरानी रंजिश को लेकर खेत की रखवाली कर रहे पति पत्नी की जमकर पिटाई कर दी।
बाबा बाजार चौकी इंचार्ज दृवेश त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम कंदई में समल बहादुर व उनकी पत्नी छुट्टा जानवर से अपने खेत को बचाने के लिये रखवाली कर रहे थे।गांव के ही इंद्रजीत,राम समुंदर मुनीजर ने खेत मे जाकर दोनों पति पत्नी की जम कर पिटाई कर दी।सूचना पाकर चौकी इंचार्ज दृवेश त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिये सीएचसी मवई भेजाया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।प्रभारी निरीक्षक मवई राम किशन राना ने बताया कि इस सम्बंध में तारावती पत्नी राम अचल तथा तीन अन्य आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया गया।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .
खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर 9415526500