नई दिल्ली । प्रदेश सरकार ने शनिवार व रविवार को लाकडाउन में भी राज्य में खाद, बीज व कीटनाशक आदि की थोक व फुटकर दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किए हैं। इस बाबत अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने एक शासनादेश जारी किया। सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षकों को जारी इस आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक लागू किए जाने वाले लाकडाउन में भी खाद, बीज व कीटनाशक आदि की दुकानें खुली रहेंगी।आदेश में कहा गया है कि इस समय प्रदेश में अच्छी बारिश होने की वजह से खरीफ की फसलों की बोवाई-रोपाई ज्यादा होने की वजह से किसानों के बीच खाद, बीज, कीटनाशक की मांग बढ़ गई है। प्रदेश में खाद, बीज व कीटनाशकों की पर्याप्त उपलब्धता है। राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 4991 नये मरीज मिलें। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 लाख 2334 हो गई है। इन चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित 95 मरीजों की मौत भी हुई जबकि 5863 मरीज कोरोना से जंग जीते। इन मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक 796 कोरोना मरीज लखनऊ में मिलें। कानपुर नगर में 348, प्रयागराज में 319, गोरखपुर में 186, वाराणसी में 147, देवरिया में 119, अलीगढ़ में 106, इटावा में 129, मुरादाबाद में 96, बरेली में 92, झांसी में 92, गाजियाबाद में 81, गौतमबुद्ध नगर में 79, कुशीनगर में 90, लखीमपुर खीरी में 92, सीतापुर में 87 तथा बलिया में 83 नये मरीज मिले हैं। इन चौबीस घंटे के दौरान लखनऊ में सबसे अधिक 11 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई। कानपुर नगर में 09, प्रयागराज में 05, वाराणसी और गोरखपुर में 04-04, झांसी, मेरठ और मुरादाबाद में 03-03, आजमगढ़ में 07, गाजीपुर में 04, पीलीभीत में 03, बहराइच में 05 कोरोना से पांच जानें गईं। अन्य कुछ जिलों में भी एक से दो मरीजों की मौत मिलाकर कुल 95 कोरोना पीड़ितों की मौत की रिपोर्ट मिली है। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 2733 लोगों की जानें जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को राज्य में कोरोना के 48511 सक्रिय केस थे। इलाज के बाद अब तक 12 लाख एक हजार 90 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 1014 मरीज लखनऊ में स्वस्थ घोषित किए गए।
Related Posts
प्रधान संपादक आलीमा शमीम अंसारी