पूरेकामगार के गोतला तालाब में पानी के उफान से ग्रामीण परेशान गांव के दर्जनों मकान व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पानी से घिरा जलनिकासी मार्ग पटने से भीषण बारिश से तालाब का पानी उफनाया
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड मवई क्षेत्र के पूरेकामगार गांव के लगभग दर्जन भर घर बरसाती पानी भर जाने से चारो तरफ से घिर गए हैं।चारो ओर पानी से घिरे ग्रामीणों का दैनिक जीवन संकट में पड़ गया है।ग्रामीणों ने बताया चंद लोगों की हठधर्मिता की वजह से आज गांव की स्थित बहुत खराब हो गई।लोग संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से भी परेशान है।
जानकारी के मुताविक राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक रोड मवई-पटरंगा पर स्थित पूरेकामगार गांव के लोग इस बरसाती पानी से घिर गए है।गांव के पूर्व प्रधान राम लखन ने बताया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे स्थित गोतला तालाब से जल निकासी वाली सारी पुलिया पट गई है।जिससे तालाब में बरसात अधिक होने से उफान आ गया और तालाब का गंदा पानी आस पास के घरों,खेतों व बागों में भर गया है।जिससे गांव के लोगों सहित पालतू मवेशियों के सामने संकट उतपन्न हो गया है।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सैय्यद तामीर मियां बताते है कि तालाब से जल निकासी के लिए एक मार्ग बना था जिसे लोगों ने अतिक्रमण कर पाट लिया।जिससे जलनिकासी अवरुद्ध हो गयी है और इस बीच बरसात भी खूब हुई।जिससे तालाब में पानी का उफान हो गया है।ग्रामीणों ने बताया इस समस्या से निजात पाने के लिए तहसील प्रशासन से गोहार लगाया गया।लेकिन स्थित ज्यों कि त्यों बनी हुई है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया मौके पर लेखपाल को भेज स्थिति का जायज़ा कराके ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की व्यवस्था की जायेगी।
हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें । खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .