लूट काण्ड का खुलासा, दो गिरफ्तार

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। मौज मस्ती और अय्याशी के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐस दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा। जिनके पास से लूटी गई टीयूवी गाड़ी और मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद करने की सफलता हासिल की है। जनपद की सुबेहा थाना पुलिस ने तीस घण्टे के अन्दर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से टीयूवी गाड़ी बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक डाॅ अरन्दि चतुर्वेदी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शाह आलम ने पुलिस को सूचना दी कि वह अपने पुराने रिश्तेदार गुड्डू के यहां जैसे ही गाड़ी खड़ी कर नीचे उतरा तभी दो लोग मोटर साइकिल से आए और गाड़ी में बैठी भाभी को नीचे उतारा व मारपीट कर गाड़ी की चाभी व मोबाइल लेकर मेरी गाड़ी टीयूवी 300 लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिक्षक डाॅ अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल दो टीमें गठित की गई। अभियुक्त जब गाड़ी लूटकर शुकुल बाजार से हैदरगढ जा रहे थे तभी थानाध्यक्ष सुबेहा संतोष कुमार ने तत्परता से अभियुक्त आनन्द सिंह, जितेन्द्र सिंह को कमेला तिरहा से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी टीयूवी 300 व मोबाइल फोन बरामद कर लिया। अभियुक्त आनन्द सिंह थाना सुबेहा के टाॅप टेन अपराधियों में प्रथम नम्बर का अपराधी है। एसपी डाॅ अरविन्द चतंर्वेदी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्त आनन्द सिंह ने बताया कि जितेन्द्र सिंह उसका साथी है। दोनों का एक साथ शराब पीना व अय्याशी करना प्रतिदिन का कार्य है। रूपये की जब भी जरूरत होती है। तो इस तरह की गाड़ी लूटकर कानपुर में ले जाकर काटने के लिए बेच देते है। उससे मिले पैसे से मौज-मस्ती करते है। अभियुक्त के अपराधिक कृत्यों के विषय में जनपद अमेठी एवं अन्य जनपदों से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

 

 

 

 

Don`t copy text!