फर्जी राशन कार्ड बनाकर कालाबाजारी करने वाला राशन डीलर गिरफ्तार

एटा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्रीरामदत्त द्वारा हीरा सिंह उचित दर विक्रेता ग्राम नगला परशुराम नखतपुरा विकासखंड जैथरा की कालाबाजारी के संबंध में जांच करने पर पाया कि राशन डीलर ने एक ही नाम से 370 लाभार्थियों के राशन कार्ड में एक ही व्यक्ति के नाम से जारी राशन कार्ड जिसकी लाभार्थी को अपने एक से अधिक राशन होने कोई जानकारी नहीं थी। इसके अतिरिक्त और फर्जी राशन कार्ड बनाए गए तथा गैर कानूनी रूप से स्वयं तैयार कराकर भारी मात्रा में वर्षों तक खाद्य सामग्री/ कैरोसिन ऑयल की कालाबाजारी करते हुए शासकीय धनराशि का गबन किया गया है। उपरोक्त के सम्बन्ध में श्री रामदत्त क्षेत्रीय अधिकारी अलीगंज की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 411/2020 धारा 420,467,468,471 भादवि व 3/7 आवश्यक वस्तु अधि0 बनाम हीरा सिंह ग्राम नगला परशुराम नखतपुरा विकासखंड जैथरा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। जिसके बाद 2 सितंबर को जैथरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वाँछित अभियुक्त हीरा सिंह को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया।

हमारी खबरें सबसे पहले पढ़ने के लिए डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.smnews24.smcwebsolution

राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका एसएम न्युज24टाइम्स की ताजा खबरें पढ़ने के लिए गूगल मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर ब्लू लाइन टच करें साथ ही अपने साथियों को डाउनलोड कराने में एसएम न्यूज़ का सहयोग करें ।  खबर भेजने के लिए smnews24up@gmail.com

Don`t copy text!