ओसामा बिन लादेन की भतीजी का बड़ा बयान- सिर्फ ट्रंप ही हमें 9/11 जैसे आतंकी हमलों से बचा सकते हैं
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ
कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की खुद की भतीजी ने एक चौंकाने वाला बयान जारी किया है. ओसामा के बड़े भाई यसलाम बिन लादिन की बेटी नूर बिन लादिन ने कहा कि दुनिया में सिर्फ एक ही आदमी ओसामा बिन लादेन से हमें बचा सकता है. इस बयान को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है. नूर ने यह दावा किया है कि केवल डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका को 9/11 जैसे हमले से बचा सकते हैं. नूर बिन लादेन ने आगे यह भी कहा कि अगर जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो 9/11 जैसा एक और हमला अमेरिका में हो सकता है. नूर ने ये बातें न्यूयॉर्क पोस्ट को दिए साक्षात्कार में कही है.
खूंखार आतंकी संगठन अलकायदा के आतंकवादियों ने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में 4 हमलों को अंजाम दिया था. इन हमलों में 2,977 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. नूर बिन लादिन, ओसामा बिन लादेन के बड़े भाई यसलाम बिन लादिन की बेटी हैं. यसमान की शादी प्रसिद्ध स्विस लेखक कारमेन ड्यूफोर के साथ हुई है. 1988 में यसमान और कारमेन का तलाक हो गया था. इस वाकये के बाद नूर बिन लादेन अपनी 2 बहनों वफ़ा और नाजिया के साथ स्विट्जरलैंड में अपनी मां के साथ रहती हैं. यह परिवार ओसामा बिन लादेन से दूरी दिखाने के लिए अपने उपनाम को लादेन की जगह लादिन लिखता है.