जो बच्चे बालश्रम से मुक्त कराएं जाय उनका नियमित फालोअप हो: एसपी नो चाइल्ड लेबर अभियान से मुक्त कराये जाएंगे बालश्रमिक 30 सितम्बर तक चलेगा रेसक्यू ऑपरेशन एसजेपीयू की बैठक में हुई रणनीतिक चर्चा

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई एएचटीयू की मासिक समीक्षा समन्वय गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रमिकों व भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए 30 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाने के लिए रणनीति बनाई गई। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन 1098, शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग और स्वयं सेवी संस्थाओं के लोगों को प्रेरित किया कि जनपद को नो चाइल्ड लेबर बनाने के लिए सक्रिय भूमिका का निर्वहन करके अभियान को सफल बनायें। एसपी ने कहा कि जो बच्चे बालश्रम से मुक्त कराएं जाय उनका नियमित फालोअप हो उन्हें शिक्षा से जोड़ा जाए। कहीं बालश्रमिक मिले तो इसकी सूचना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का एक वाट्सअप ग्रुप बनाने सूचना साझा करने के लिए एसपी ने निर्देश दिया। कोविड 19 के स्थिति में मेडिकल कराने की समस्या अधिकारियों ने उठाई जिस पर बालश्रमिको को मेडिकल कराने व उनका संरक्षण कराने के लिए चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक श्री जियालाल ने चाइल्ड लाइन द्वारा किये जा कार्यों को बताया गया, कहा कि चाइल्ड लाइन दो प्रकार से कार्य कर रही है पहला प्रेवेंटिव बचाव की जागरूकता दूसरा कहीं विषम परिस्थिति में बच्चा आ गया है तो उसका इंटरवेंशन या हस्तक्षेप कर उसे सुरक्षित हाथों या सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना और पुनर्वासन सुनिश्चित करना है, इसलिए जहां भी कोई बच्चा किसी प्रकार के संकट में मिले तो इसकी सूचना 1098 पर दी जाए। इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक आर0एस0 गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, बाल कल्याण समिति के सदस्य रत्नेश कुमार, चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक जियालाल काउंसलर अमृता शर्मा, अवधेश कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज राजपूत टीआरपी रागिनी सक्सेना सहित थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, एएचटीयू प्रभारी आदि लोगों ने प्रतिभाग किया।

शमीम अंसारी बाराबंकी: एसएम न्यूज24टाइम्स .

Don`t copy text!