तेज धूप और उमस से दिनभर बेहाल रहे लोग

मोहम्मद आमिर संवाददाता एसएम न्युज24 टाइम्स

पांच दिन से चल रही पुरवा हवा से उमस तेजी से बढ़ रही है। दिन में हो रही तेज धूप उमस के साथ ही गर्मी बढ़ा रही है।

रविवार सुबह मौसम साफ रहा। धूप खिलने के बाद उमस तेजी से बढ़ी। दोपहर तक तो धूप बेहद तल्ख हो गई थी। पसीने से लोग दिनभर तरबतर रहे। हालांकि दोपहर के पहले एकबारगी काले बादल छाए और बूंदाबांदी भी होने लगी। कुछ ही देर में फिर से धूप खिली जिससे उमस और बढ़ी। बादल और धूप की वजह से रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस और दिन के तापमान में मामूली उछाल देखा गया। सनई अनुसंधान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ देशराज मीना ने बताया कि पुरवा हवा और धूप की वजह से उमस बढ़ी है। अभी आसमान में बादल बने हैं। ऐसे में हल्की बरसात होने की संभावना है।

Don`t copy text!