रातों रात तहसील शौचालय पर कर रहे है अतिक्रमण

मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट

बाराबंकी।रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय पर जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता के चलते आज की रात शौचालय के समीप चोरी से गुमटी रख दी गई जिस पर उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया है उप जिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला ने कहा कि शीघ्र ही इस पर कोतवाली पुलिस को दिशा निर्देश किया जा रहा हैं कार्रवाई होगी आज ग्राम प्रधान द्वारा सांसद निधि से बने तहसील रामसनेहीघाट के शौचालय को साफ-सफाई व संचालित कराने की व्यवस्था प्रारंभ कर दी गई है तो वही अवैध कब्जेदार गुमटियां शौचालय को संचालन में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं जिस पर उपजिलाधिकारी श्री शुक्ला ने शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है दर्जनों लोग जो गरीब तबके के फुटपाथ पर बैठकर रोजी रोटी इमानदारी की कमा कर अपने बच्चों का पालन पोषण करना चाह रहे हैं उन्हें बैठना तो दूर उनके ऊपर इन अधिकारियों द्वारा एक के बाद एक कहर किया जाना पिछले दिनों से चल रहा है वही जमीनी हकीकत पर जाया जाए तो 1 दर्जन से अधिक ऐसी गुमटियां तहसील में रखी हैं जो कभी खुलती नहीं वह सिर्फ सरकारी परिसर पर अपना स्वामित्व कब्जा जमाए हुए हैं ताकि उन्हें किराए पर उठाकर वह पैसा कमा सके जिनमें खास करके अनुभव इलेक्ट्रो फोटो स्टेट तथा इस्तियाक के पश्चिम रखी लोहे की गुमटी जो आज तक खुली ही नहीं वही पाल जहां ठेला लगाता है  तीन गुमटियां ऐसी हैं जो कभी खुलती ही नहीं साथ ही शौचालय के बगल रखी दो गुमटियां जो कभी खुलती नहीं फिर इन स्थितियों में इन सरकारी भूमि पर इस तरह गुमटी रखकर स्वामित्व जमाने वाले तहसील के चंद चर्चित दुकानदार जो सरकारी परिसर में पूरी तरह हावी हैं अगर कोई व्यक्ति साफ-सुथरी छवि का रोजी रोटी कमाने के उद्देश्य से कहीं बैठना चाहे तो उसे ईमानदार अधिकारियों के चम्चो द्वारा बैठने न दिए जाने पर यह बात प्रमाणित होती है कि कहीं ना कहीं से इन अवैध तरीके से गुमटियां को रखने वाले लोगों से सरकारी तंत्र के तार जुड़े हुए हैं आखिर इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती जैसा कि वर्तमान समय तहसील मुख्यालय पर एक दर्जन से अधिक गुमटियां बगैर खुलने वाली रखी हैं जो कभी खुलती ही नहीं सिर्फ जगह पर काबिज मुकाम है वह उन पर तहसील प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष माया राम यादव ने तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि जो गुमटियां तहसील परिसर में कभी नहीं खुलती उन्हें तत्काल प्रभाव से संबंधित कोतवाली के सपुर्द हिरासत में देने की अपील किया है ताकि तहसील परिसर से पूरी तरह अवैध कब्जेदारी से मुक्त कराया जा सके और जो लोग रोजी-रोटी से लगे हुए हैं उन्हें कतई किसी प्रकार से बेदखल ना करते हुए साथ ही जो इच्छुक हैं उन्हें सुरक्षित अतिक्रमण से हटके उनकी दुकान रखवाने का दिशानिर्देश किया जावे  या फिर समस्त तहसील की गुमटियों को तत्काल प्रभाव हटवाये नही तो कहीं पर किसी प्रकार से सरकार की छवि ना खराब हो और भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सके।ऐसा न होने पर जो परेशानियों से गुजर रहे उन्हें तहसील प्रशासन ने सहारा नही दिया तो यूनियन तहसील परिसर मे आमरण अनशन तब तक बैठेगी जब तक सम्पूर्ण तहसील परिसर के अतिक्रमणकारियों को पूरी तरह हटाकर सरकारी परिसर को सुरक्षित कराने की कार्यवाही करनी होगी। वही उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला व तहसीलदार तपन मिश्रा ने कहा हैं कि राजस्वकर्मियों से तहसील की इन दुकानों को चिह्नित कर उन्हें उठवाकर जब्त कर कोतवाली पुलिस से कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा सभी को सूचित किया जा चुका हैं स्वयं इन फर्जीवाड़े की रखी गुमटियों को तत्काल उठा लेवे अन्यथा जब्त करने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ कर दिया जायेगा।

मुकेश कुमार बाजपाई संवाददाता थाना क्षेत्र रामसनेहीघाट

Don`t copy text!