पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला गुना शिवपुरी लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ रहे भाजपा प्रत्याशी.!!

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

24.पोहरी विधानसभा क्षेत्र: पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला होंगे उपचुनाव में कांग्रेस का चेहरा, भाजपा व बसपा की सवारी कांग्रेस एवं राष्ट्रीय समानता दल से रहे विधायक!!.पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला गुना शिवपुरी लोकसभा चुनाव वर्ष 2004 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ रहे भाजपा प्रत्याशी.!!

भोपाल l मध्य प्रदेश में उपचुनाव के पहले राजनीतिक घमासान मचा है l सत्ता संग्राम में कांग्रेस से भाजपा और भाजपा से कांग्रेस राजनीतिक उठापटक ने दिग्गजों को बेचैन कर दिया है l आस लगाए बैठे टिकट के दावेदारों में दल बदल का खेल चल रहा है l शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हरीवल्लभ शुक्ला कांग्रेस के खेवनहार होंगे l
ग्वालियर चंबल में नेताओं के लिए दल बदलना कपड़े बदलने की तरह हो गया है। चुनाव के दौरान टिकट न मिलने पर दूसरे दल की नाव पर सवार हो जाना यहां के नेताओं की फितरत में शुमार है। पोहरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के दावेदार हरिवल्लभ शुक्ला अब तक चार दलों के राजनीतिक सफर का लुत्फ उठाया है।

शिवपुरी जिले के हरिवल्लभ शुक्ला पहले कांग्रेस में स्व. माधव सिंधिया के सहपाठी रहे थे। वह पहली बार कांग्रेस की टिकट पर पोहरी क्षेत्र से चुनाव जीतकर मध्य प्रदेश विधानसभा पहुंचे थे l सत्ता संघर्ष में काफी रोचक इतिहास हरीवल्लभ शुक्ला का रहा है l वर्ष 2003 में टिकट नहीं मिला तो वह राष्ट्रीय समानता दल के टिकट पर पोहरी से चुनाव लड़े और जीते। 2004 में उन्हें ज्योतिरादित्य के ख़िलाफ़ भाजपा ने लोकसभा के लिए गुना से प्रत्याशी बनाया। इस चुनावी मुकाबले में हरीवल्लभ शुक्ला ने सिंधिया वंश को सड़कों पर उतर कर चुनावी मुखरोचक बना दिया था l 2008 के विधानसभा चुनाव में वे बसपा के टिकट पर पोहरी से लड़े, लेकिन हार गए। शुक्ला ने 2013 में कांग्रेस के टिकट पर पोहरी से चुनाव लड़ा और भाजपा के प्रहलाद भारती से हार गए। यहां दलों की नहीं दिलों की राजनीति में सत्ता की लड़ाई लड़ने का शुमार है l पोहरी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मुकाबला रोचक होगा l
Don`t copy text!