आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर की खुली गुंडई
धर्मेंद्र कुमार तिवारी संवाददाता तहसील महाराजगंज रायबरेली
बच्चे की मौत पर तीमारदारों को धमकाया : कहा बुलाकर पुलिस करा दूंगा हवालात में : पहलवानों को बुलाकर कटवाने का सुनाया फरमान : कहा हम बड़े आदमी हैं गुंडई करोगे गुंडई करके दिखाऊ : वीडियो वायरल
रायबरेली। वैसे तो डॉक्टर भगवान का रूप माना लेकिन एक वायरल ने एक वीडियो ने जाहिर कर दिया है कि कभी-कभी डॉक्टर भी हैवान बन जाते हैं एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो जिले के मधुबन मार्केट स्थित आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल का है जहां किसी तीमारदार का बच्चा लापरवाही या किसी और का से मौत हो जाती है जिस पर तीमारदार रोने लगते हैं इतने में डॉक्टर इस कदर आपा खो देता है और तीमारदारों को बड़ी-बड़ी धमकियों से अस्पताल से निकल जाने को कहता है। जी ये वही बच्चों के डॉक्टर हैं जो अक्सर अपने व्यवहार व लापरवाही के चलते सुर्खियों में रहते है। बताते चलें कि आस्था चाइल्ड हॉस्पिटल के मालिक डॉ चंदेल का नया कारनामा वीडियो में देखने को मिल रहा है। एडमिट बच्चे की मौत पर परिजनों को धमकाया। पहलवान से पिटवाने की भी दी धमकी। धमकी में खोद कर गाड़ देने की भी कही बात। हैवान डाक्टर पहले गुंडागर्दी मामले में रहा है चर्चित। पूरे मामले का vdo हुआ वायरल